सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब एक व्यक्ति ने पत्नी पर अवैध रूप से डेढ़ करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया। पीड़ित ने ऑडियो क्लिप देते हुए कहा कि उसकी बात पर यकीन न हो तो इसे सुन लीजिए। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी है। गौरतलब है कि मेट्रीमोनियल लाइट से तलाशी गई पत्नी ने उक्त व्यक्ति पर 12 साल की बेटी से अभद्रता का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाया था।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति तलाकशुदा है और उसने अलीगढ़ में पीएचडी करने के बाद एक स्कूल का संचालन शुरू किया था। उसका कहना है कि वर्ष 2017 में उसने मेट्रीमोनियल साइट पर एक तलाकशुदा महिला पसंद कर उससे शादी कर ली और उसकी 12 साल की बेची भी अपना ली। पीड़ित का कहना है कि उसकी तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़नी शुरू हो गई। उन्होंने चेक अप कराया तो पता चला कि नशीले पदार्थ से उनकी हालत बिगड़ी है, जबकि वह कोई नशीला पदार्थ इस्तेमाल नहीं करते थे। बाद में पता चला कि खाने में उसे नशीला पदार्थ दिया जा रहा है। आरोप है कि यह पता चलने के बाद पत्नी उसे बहकाकर मुरादनगर आ गई और वहीं रहने लगी।
पहले 20 लाख लिए, अब डेढ़ करोड़ की मांग
पीड़ित का कहना है कि बीते दिनों पत्नी ने अलीगढ़ में उस पर 12 वर्षीय बेटी से अभद्रता का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। आरोप है कि जेल से बाहर निकलवाने के लिए शपथ-पत्र देने की एवज में पत्नी ने उससे 20 लाख रुपये ऐंठे। अब वह कोठी को बेचकर डेढ़ करोड़ रुपये देने का दबाव डाल रही है।
अब डेढ़ करोड़ मांग रही है पत्नी, ऑडियो सुन लीजिए