भारत की सबसे अमीर शहर मुंबई इन दिनों पैसों की तंगी झेल रहा है. आलम यह है कि इसकी महानगरपालिका आमदनी बढ़ाने के नए तरीकों पर विचार कर रही है.
दरअसल, बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) की आमदमी काफी काम हो गई है. इसी कारण रियल एस्टेट से होने वाली आय घट रही है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमदनी बढ़ाने के लिए BMC कई नई टैक्सों पर विचार कर रही है. इनमें बर्थ सर्टिफिकिट पर अतिरिक्त टैक्स के साथ-साथ कूड़े पर भी टैक्स शामिल है. इस पर टैक्स लगाया जा सकता है.
मुंबई भारत का ऐसा राज्य है जहां का बजट देश के कई राज्यों से भी ज्यादा है, लेकिन घाटे के चलते अब इसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब मुंबई नए वित्त वर्ष में 9% इजाफे का विचार कर रहा है.