सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं

यूपी गेट पर लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। बस में चढ़ते समय लोग सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे थे। यह देखकर प्रशासन ने निर्णय लिया कि बसों को गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से चलाया जाएगा। वहां पहले लोगों की जांच होगी और फिर एक लाइन बनाकर उन्हें बस में चढ़ाया जाएगा। इसके बाद यूपी गेट पर मौजूद लोगों से कौशांबी बस अड्डे पहुंचने को कहा गया।